9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल

एन0डी0आर0एफ0 द्वारा एतिहासिक जरासंध का अखाड़ा, राजगीर, नालंदा में भूकंप और भगदड़ सुरक्षा पर आधारित मॉक ड्रील का

एन0डी0आर0एफ0  द्वारा एतिहासिक जरासंध का अखाड़ा, राजगीर, नालंदा में भूकंप और भगदड़ सुरक्षा पर आधारित मॉक ड्रील का आयोजन 14 दिसम्बर 2021 को 9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० द्वारा एतिहासिक स्‍मारक जरासंध का अखाड़ा, राजगीर, नालंदा में स्कूली छात्रों,  एन सी सी  कैडेट और पर्यटको को सुरक्षा प्रोग्राम के तहत भूकंप तथा भगदड़  पर आधारित मॉक अभ्यास तथा प्रदर्शनी लगाकर जागरूक किया गया । भूकंप आने पर किस प्रकार सुरक्षात्मक सावधानी बरतनी चाहिए तथा आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन समीति के अन्तर्गत गठित रेस्पांस टीमों के जिम्मेवारी एवम कार्यो  को श्री कुमार बालचन्द्र, उप कमाण्डेंट की निगरानी में 9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ० की टीम ने डेमों के माध्यम से बखूबी समझाया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रो एवं पर्यटको ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लाभान्वित हुए।1639486402 22
श्री कुमार बालचन्द्र , उप कमान्डेट ने बताया कि 9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा भूकम्प आने पर अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक पहलूओं तथा रेस्पांस मैकेनिज्म को भी बताया गया तथा इसका अभ्यास करवाया गया। उन्होंने आगे बताया कि आपदा को रोका नहीं जा सकता लेकिन आपदा से पूर्व हमारी तैयारी, प्रशिक्षण तथा जागरूकता निश्चित तौर पर आपदा से होने वाले नुकसान को रोक सकता है। किसी भी प्रकार के आपदा आने पर घबड़ाये नहीं बल्कि सूझबूझ के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाये। इस आयोजन में एन०डी०आर०एफ० के श्री कुमार बालचन्द्र उप  कमान्डेट, निरीक्षक दीपक कुमार गुप्‍ता,  एडिशनल अतरिक्त डिप्टी कलेक्टर  इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे ।1639486437 33
उन्‍होने आगे बताया कि सर्वप्रथम डेमो के माध्यम से आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलूओं की जानकारियों दी गई। तत्पश्चात घायलों को अस्पताल पूर्व चिकित्सा के विभिन्न पहलूओं जैसे रक्तश्राव नियंत्रण तकनीक, हृदयाघात तुरन्त बाद दी जाने वाली प्राथमिक उपचार  हडडी टूटने के बाद प्राथमिक उपचार के तौर पर खपच्ची (Splinting) लगाने की तकनीक तथा घायलों को ले जाने की अलग-अलग तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, छात्रों से इस उपयोगी प्रशिक्षण का अभ्यास भी करवाया गया। फिर भूकंप आने पर झुके (Duck), ढके (Cover) तथा पकड़े (Hold) डील का प्रशिक्षण तथा अभ्यास छात्रों से कराया गया, और भगदड़ के दौरान घायल व्यक्तियों को उपचार के तरीके  आने पर अपना काम बखूबी करते हैं और आपदा मे फंसे लोगो को बचाते है  1639486498 44
किस तरह से सुरक्षा उपाय अपनाना चाहिए और इससे होने वाले नुकसान को कैसे कम किया जाये,   एवं  साथ ही एन०डी०आर०एफ० द्वारा आपदा प्रबंधन उपकरणों का एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और कार्यक्रम के अन्‍त में श्री कुमार बालचंद्र, उप कमान्डेट 9 बटालियन एन0डी0आर0एफ0  के दिशा-निर्देश पर भूकंप सुरक्षा एवं भगदड़ पर आधारित मॉक ड्रील के दौरान किए जाने वाले निष्काशन ड्रिल का  आयोजन किया गया।1639486549 55
श्री हरविन्‍दर सिंह, कार्यवाहक कमाण्‍डेंट  9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० बताया कि विभिन्न प्रकार के आपदाओं में जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक है कि आपदा प्रबंधन तैयारी तथा कार्यवाही योजनाओं को सुचारू रूप से तैयार किया जाए तथा इसे अमल में लाया जाए । आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बिहार के नागरिक व  छात्रों को जागरूक करने के दिशा में 9 बटालियन एन0डी0आर0एफ0 द्वारा लगातार इस प्रकार के प् अभ्यास किए जा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।