बिहार विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी का कहना है कि नीतीश के शासनकाल में बिहार में 60,000 हत्याएं और 25,000 बलात्कार हुए हैं। उन्होंने नीतीश पर अपराधियों को संरक्षण देने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया है।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी गरमाहट अभी से तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश को घेरने में लगे हुए हैं। बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमला कर रहे हैं। आज भी सदन के बाहर उन्होंने सीएम नीतीश पर गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी ने कहा नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है और हमेशा से रहा है। वो अपराधियों को सत्ता सरंक्षण दे रहे हैं। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।
20 साल में हुई 60 हजार हत्याएं- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा हमारे एएसआई रैंक की हत्या हो रही है। अपराधियों का तांडव हो रहा है। मुख्यमंत्री दो शब्द इस विषय पर बोल नहीं रहे हैं। बिहार में अपराधिक घटनाओं का महत्वपूर्ण आंकड़ा मैं दे रहा हूं कि नीतीश कुमार किस तरह से फेल हो चुके हैं। एनसीआरबी का रिकॉर्ड है, कि नीतीश के शासनकाल में बिहार में अभी तक 60,000 हत्याएं हुई हैं। बिहार में 25,000 हजार बलात्कार हुए हैं। बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी की हत्या और पिटाई हुई है। पहले ऐसे नहीं होता था। पुलिस पिट रही है बिहार के गृह मंत्री कहां है ? वो अचेतन अवस्था में आ चुके हैं।
‘नीतीश सरकार विफल है’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, पिछले 20 सालों में बिहार में जो कुछ हुआ, उसके लिए सीएम नीतीश लालू यादव को दोषी ठहराएंगे। सरकार इस बात पर बहस नहीं करना चाहती कि बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। सत्ता में बैठे लोग सिर्फ लालू यादव को दोषी ठहराते हैं। वे उनके 15 सालों को जिम्मेदार ठहराएंगे। ये लोग अपराधियों को बचाने और संरक्षण देने का काम करते हैं। यह सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है।
Bihar: सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा अपराधिक मामलों को लेकर भारी हंगामा