बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले में थाना इलाके के कुल गांव में 4 साल का शुभम छह घंटे से 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बता दें कि बच्चा डोमन मांझी का पुत्र शुभम कुमार रविवार सुबह 9 बजे खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया था। उसके साथ खेल रहे बच्चे ने घटना की जानकारी उसके माता-पिता को दी, तब जाकर परिजन को इसकी जानकारी मिली।
बच्चा 20 से 25 फिट पर फंसा
बताया जा रहा है कि बोरवेल करीब 150 फिट गहरा है, लेकिन बच्चा 20 से 25 फिट पर फंसा है। करीब पांच घंटे बाद दोपहर 1:20 में पटना से NDRF की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। एनडीआरएफ टीम में शामिल असिस्टेंट कमांडेंट जे पी प्रसाद को बोरवेल में उतारने की कोशिश की गई, लेकिन रेस्क्यू का यह तरीका सफल नहीं हो पाया। जिला प्रशासन की टीम सीसीटीवी कैमरे से बच्चे पर लगातार निगरानी रख रही है।
सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी सामने आया
बच्चे का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अभी तक वह सुरक्षित दिख रहा है। उसके रोने की आवाज भी सामने आ रही है। प्रशासन की ओर से बोरवेल के नीचे सीसीटीवी कैमरा डाला गया था। तीन-चार पोकलेन की मदद से बगल में गड्ढा किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम के आ जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन को गति मिल गई है।