भापजा को लगा बड़ा धक्का 4 बड़े नेता हुए आईसोलेट, बिहार चुनाव से रहेंगे दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भापजा को लगा बड़ा धक्का 4 बड़े नेता हुए आईसोलेट, बिहार चुनाव से रहेंगे दूर

भाजपा के चार प्रमुख नेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बिहार में चुनाव प्रचार से दूर हो चुके

कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में वायरस का असर दिख रहा है। बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने आइसोलेशन में जाने का एलान किया है। इस प्रकार अब तक भाजपा के चार प्रमुख नेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बिहार में चुनाव प्रचार से दूर हो चुके हैं। 
कोरोना संक्रमित हुए नेताओं की बात करें तो इससे पूर्व राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्टार प्रचारक और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और सांसद राजीव प्रताप रूडी भी अस्वस्थ हो चुके हैं। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन का एम्स में इलाज चल रहा है। शनिवार को चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के भी कोरोना पॉजिटिव होने पर भाजपा को धक्का लगा। अब उन्हें भी चुनाव प्रचार से दूर होकर आइसोलेशन में जाना पड़ा है। शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर फडणवीस के संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने और जरूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। 
इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बिहार चुनाव में भाजपा की तरफ से अहम जिम्मेदारी निभाने वाले चारों नेता फिलहाल चुनाव प्रचार से दूर हो चुके हैं। अब स्वस्थ होने और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह चुनाव प्रचार करने उतरेंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि चारों नेताओं के आइसोलेशन में चले जाने से भाजपा को इलेक्शन मैनेजमेंट में कुछ परेशानी जरूर झेलनी पड़ रही है, लेकिन राष्ट्रीय पार्टी के पास नेताओं की भरमार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।