Gaya Cyber Fraud : सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह का गया पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 36 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी फ्रॉड कंपनी PAYNOL SOLUTIONS PRIVATE LIMTED को चला रहे थे। यह कंपनी शहर में इलाहाबाद बैंक के ऊपर तीन मंजिला मकान में 3 साल से चल रही थी। गिरफ्तार शातिरों में कंपनी के सीईओ कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बिगहा निवासी निशांत कुमार, नवादा के इमामबड़ा निवासी मोहित कुमार, मैनेजर अनीशा कश्यप भी शामिल हैं। अन्य कंपनी के कर्मी हैं। गिरफ्तार लड़कियों में से तीन की शादी 15 दिनों के अंदर होने वाली है।
कंपनी का क्यूआर कोड भेजकर मंगवाते थे पैसे
गिरफ्तार कर्मियों को पता नहीं था कि वे लोगों को ठग रहे हैं। ये लोग सरकारी योजना से मिलने वाले आर्थिक लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को फंसाते थे। उसके बाद कंपनी का क्यूआर कोड कस्टमर को भेज कर पैसे मंगवाते थे। लोगों को कॉल कंपनी के एप्लिकेशन या मोबाइल नंबर से किया जाता था।
36 मोबाइल जब्त
पुलिस ने लैपटॉप और 36 मोबाइल बरामद किया। इनमें 20 नंबर की जांच हुई तो पता चला कि इन नंबरों से पूरे 36 साइबर ठगी किए गए, जिस पर 36 शिकायत दर्ज की गई हैं। पुलिस ने बताया कि कंपनी का खाता नंबर 069463400000 है। यह यस बैंक का खाता है। नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल पर जांच की गई तो खाते पर 2 शिकायत दर्ज है। साइबर थाने के डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास छापेमारी की हुई। डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि ‘कुछ पीड़ितों ने शिकायत की थी। शिकायत की जांच की गई तो पता चला कि AEPS और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर लोगों को शिकार बनाता है। इसे लेकर विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें रामपुर थाना, साइबर थाना और तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को शामिल किए गए।’