बिहार में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 3 लोगों को पीटा, एक की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 3 लोगों को पीटा, एक की मौत

सूचना पाकर पहुंची रूपसपुर पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई करते हुए पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी शुरू

देश में भेद द्वारा पीटे जाने (मॉब लिंचिंग) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल में ही बिहार में बच्चा चोरी के अफवाहों के बीच पटना के दानापुर में भीड़ ने तीन लोगों को जमकर पीटा गया। इसमें एक की मौत हो गई, बाकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए है। घायलों को अनुमंडल अस्पताल दानापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दरअसल, शनिवार की देर रात 11 बजे दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के चुल्हाईकचक और शबरीनगर में बच्चा चोर के आरोप में ग्रामीणों ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पहुंची रूपसपुर पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई करते हुए पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। 

बिहार में बाढ़ के बाद अब सता रहा बीमारी का डर

यह पहली बार नहीं है जब किसी को शक के बिहाप पर भीड़ द्वारा इतनी बेहरमी से पिता गया हो की उसकी मौत हो गई हो। देश के अलग-अलग कौने से इस तरह की घटनाएं लगतार सामने आ रही है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से इस मामले को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।