बिहार में कोरोना के 12,604 नए मरीज, 85 संक्रमितों की हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में कोरोना के 12,604 नए मरीज, 85 संक्रमितों की हुई मौत

बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य में

बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य में मंगलवार को 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 85 संक्रमितों की मौत हो गई है।सोमवार को राज्य में 11,801 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 67 संक्रमितों की मौत हुई थी।
राज्य में मंगलवार को मिले संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 1,837 नए कोरोना संक्रमित मिले। पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। औरंगाबाद में 622, बेगूसराय में 611, भागलपुर में 654, गया में 769, सारण में 543 और पश्चिमी चंपारण में 639 नए संक्रमित मिले हैं।पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 328 नमूनों की कोरोना जांच की गई।
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 94,275 तक पहुंच गई है।विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 85 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 2,307 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।पिछले 24 घंटे के दौरान 7,904 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या में वद्धि के कारण रिकवरी रेट लुढ़क कर 77.43 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।