पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस दो दिवसीय दौरे पर आज 12 अगस्त 2023 को पटना पहुँचें। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि श्री पारस ने मीडिया को बताया कि जिस तरह से मेरे बड़े भाई स्व0 रामविलास पासवान जी की कर्मभूमी हाजीपुर थी, उसी तरह से मेरे लिए भी सबकुछ हाजीपुर है। मैनें हाजीपुर की पचास साल तक सेवा करते आया हूँ, यहां के जनता से मेरा परिवारिक लगाव है मैं किसी भी कीमत पर हाजीपुर के लोगों को साथ छोड़ने वाला नहीं हूँ चाहे सांसद रहू या नहीं। हाजीपुर के लोगों ने मुझे इतना प्यार देकर मुझे हाजीपुर का सांसद बनाकर सेवा करने का मौका दिय है इसे मैं जीते जी भुला नहीं सकता हूँ। आगे पारस ने कहा कि सीटों का बँटवारा सिर्फ मीडिया करती है अभी तक एनडीए के कोई भी नेता हाजीपुर सीट के लेकर किसी से कोई वार्तालाप नहीं की है। आगे पारस ने साफ शब्दों में कहा कि जहां तक सीटिंग सीट का सवाल है उसमें हाजीपुर के अलावे हमारा पांच जगहों पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी फैसला लेगी की राष्ट्रीय लोजपा का उम्मीदवार कौन होगा। जब सीट बंटवारे को लेकर एनडीए की बैठक होगी उस समय देखेंगे, अभी समय नहीं है कि सीटों को लेकर बात विमर्श की जाए समय आते ही सबों का मालूम हो जायेगा। आगे पारस ने कहा कि विपक्षी पार्टी के अन्दर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है अभी तक उनका नेता कौन होगा किसी को मालूम नहीं है इनके यहां एक अनार सौ बीमार वाला किस्सा है। विपक्षी गठबंधन के अन्दर 28 पार्टी और 28 प्रधानमंत्री के दौर में शामिल हैं। विपक्ष के अपने गठबन्धन पर इतना भरोसा है तो अपने नेता का नाम का खुलासा करें। पारस ने आगे कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सौ फीसदी बनना तय है, जहां तक बिहार की बात है बिहार में एनडीए गठबंधन चालीसा में से चालीस सीट जीतेगी। आगे प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री पारस कल दिनांक 13 अगस्त को हाजीपुर के बेलकुंडा में राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें