बिहार के 10 जिलों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, आपके जिले का भी नाम तो नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार के 10 जिलों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, आपके जिले का भी नाम तो नहीं

पटना, गया, दरभंगा के बाद अब बिहार के 10 जिलों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है।

पटना, गया, दरभंगा के बाद अब बिहार के 10 जिलों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। उड़ान योजना के तहत इन जिलों का हवा सेवा से जुड़ाव होगा। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। डिप्टी सीएम ने बताया कि सीएम के प्रयास से केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। उड़ान 5.2 योजना के तहत 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। जल्द एमओयू‌ को अंतिम रूप देगी। उन्होंने बताया कि वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर ,मोतीहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवा उपलब्ध होगी।

20 सीट विमान की होगी शुरुआत

बिहार के इन शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत होगी। केंद्र और राज्य सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से एमओयू कर सभी एयरपोर्ट का विकास कराया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी, बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल होगी।

दरभंगा एयरपोर्ट से 23 लाख लोगों ने किया सफर

उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत हुई थी। यहां से अब तक 23 लाख लोगों ने सफर किया है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने दरभंगा में अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने के लिए 918 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।